(1)आवेदन पत्र में दी गयी समस्त सूचनाएं जहां तक मेरी जानकारी है, सही है तथा कुछ भी तथ्य छिपाया नहीं गया है। यदि मैं प्रवेश अर्हता को पूरा नहीं करता/करती हूँ तथा मेरे द्वारा कोई सूचना गलत पाई जाती है तो मेरा प्रवेश रद्द किया जा सकता है।
(2)राजस्थान संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 2006 के अंतर्गत यदि मै विश्वविद्यालय की संपत्ति को विरूपित/नुकसान करता हूँ/करती हूँ तो मेरे विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सकेगी तथा मै अथवा मेरे अभिभावक क्षतिपूर्ति के लिए बाध्य होंगे।
(3)माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार मैं विश्वविद्यालय में किसी प्रकार की रैगिंग एवं अवांछित गतिविधियो में सम्मिलित नहीं होऊंगा/होउंगी ।